Munsiyari - Hill Station of India

            Munsiyari - Hill Station of India

आपने लार्ड ऑफ द रिंग्स मूवी तो देखी होगी,मूवी में बहुत सी ऐसी प्राकृतिक लोकेशन हैं जो आँखों को सुकून देती है साथ ही एक जिज्ञासा पैदा करती है कि क्या इतनी खूबसूरत जगह धरती में कही हैं तो आपको आज भारत की ऐसी ही एक खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं और यकीनन आप इसे देखने के बाद अपने दोस्तों और परिचितों को उनके ट्रैवेल प्लान में शामिल करने के लिए जरूर कहेंगे।

Munsiyari Weather

मुनस्यारी के लिए एक कहावत है कि सौ संसार एक मुन्स्यार मतलब सौ संसारो की ख़ूबसूरती मुनस्यारी में ही अकेले देखने को मिल जाएगी। मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ पहुचने के बाद आप सचमुच ऐसा फील करेंगे जैसे आप रिवेण्डेल या एक असाधारण जगह पर आ चुके हैं खासकर बरसातों के कुछ दिनों बाद यहाँ की खूबसूरती दैवीय होती है वैसे तो यह जगह बारोमांस खूबसूरत रहती है पर सितम्बर के बाद से ही यहाँ पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है इस एकांत और खूबसूरत जगह के कुछ स्पॉट पंचाचूली,खलिया टॉप,कालामुनी, बिर्थीफ़ाल नंदादेवी है जो कि मुनस्यारी पहुँचते हुये ही देखे जा सकते हैं इस खूबसूरत जगह को अपनी आंखों से देखने का अलग ही अनुभव है,नीचे एक वीडियो का लिंक है जो मुंसियारी कालामुनी से नीचे उतरते वक्त फिल्माया गया है निचे मुंसियारी से पिथौरागढ़ को आते हुए बरसात के दिनों में बनाया गया एक वीडियो है।  




HOW TO REACH MUNSIYARI ?

अगर आप दिल्ली से अपंनी यात्रा शुरू कर रहे हैं तो आपको हल्द्वानी,काठगोदाम या टनकपुर से जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ तक आना उचित रहेगा ताकि आप अन्य टूरिस्ट स्पॉट भी देख सकें, पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से मुनस्यारी जाने के लिए दो रास्ते हैं पहला थल होते हुए मुनस्यारी पहुचना और दूसरा जौलजीबी मदकोट होते हुए मुनस्यारी पहुँचना, दोनो ही रास्ते खूबसूरत है पर मुझे थल मुनस्यारी वाला रास्ता अधिक रोमांचित करता है,पर आपका प्लान डेस्टिनेशन अगर मुंसियारी ही है तो हल्द्वानी काठगोदाम से इन दिनों प्राइवेट ट्रेवलर व  टैक्सी सर्विस भी चल रही हैं जो आपको सीधे मुनस्यारी ड्राप करती हैं।



तो आप जरूर मुंसियारी घूमने आइये और लुत्फ़ उठाइये प्रकृति के खूबसूरत नजारों को जहाँ आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे और खूबसूरत यादों को अपने आप में समेट लेंगे। 
Munsiyari - Hill Station of India Munsiyari - Hill Station of India Reviewed by From the hills on August 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.